Free Yojana Alert

Free Yojana Alert

सरकारी योजना की जानकारी

Home

10 हजार रुपए कौन सा बिज़नेस करे, कम निवेश में ज्यादा मुनाफा वाले बिजनेस जाने यहाँ पूरी जानकारी

10 हजार रुपए कौन सा बिज़नेस करे
Free Yojana Alert को 5 स्टार दे , धन्यवाद
[Total: 2 Average: 5]

10 हजार रुपए कौन सा बिज़नेस करे :हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको 10 हजार निवेश में कौनसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले है। अब हर कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है। कोविड के बाद बहुत लोग बिजनेस के तरफ बढ़ चुके हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं। लेकिन बहुत लोगों का इतना बजट नहीं होता। इसलिए वह कम निवेश में कौनसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी ढुंढते है। इसलिए हम आपको इस पोस्ट में कम निवेश में कौनसा बिजनेस शुरू करें इसके बारे में जानकारी देने वाले है। 10 हजार रुपए निवेश में कौनसा बिजनेस शुरू करें इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए। 

10 हजार रुपए कौन सा बिज़नेस करे

1) आचार पापड़ का बिजनेस

आचार पापड़ का बिजनेस बहुत ही अच्छी बिजनेस आइडिया है। हर घर में आचार पापड़ की जरूरत होती है। इस प्रोडक्ट की मांग सालभर रहती है। इस बिजनेस के लिए ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती। आप 5 से 10 हजार के निवेश में भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। महिलाओं के लिए भी यह बिजनेस अच्छा है। लेकिन आपको आचार पापड़ बनाना आना चाहिए। या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर रख सकते हैं जो अच्छा आचार पापड बना सके। 

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दुकान की जरूरत नहीं होती। आप घर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। महिलाएं भी घर संभालकर यह बिजनेस शुरू कर सकती है। अगर आपके आचार पापड़ की टेस्ट अच्छी है तो आपको बहुत ग्राहक मिलेंगे। आप किराणा की दूकान में होलसेल रेट में भी आचार पापड़ बेचकर कमाई कर सकते हैं। 10 हजार रुपए निवेश में अच्छा मुनाफा पाने के लिए यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है। 

2) टिफिन सर्विस 

टिफिन सर्विस यह बिजनेस भी बहुत अच्छा है। शहरों में यह बिजनेस बहुत अच्छे से चलता है। शहरों में गांव से बहुत लोग नौकरी और काॅलेज के लिए आते हैं। लेकिन उनके खाने की कोई व्यवस्था नहीं होती। इसलिए वह टिफिन सर्विस लेते हैं। शहरों में टिफिन सर्विस की बहुत मांग होती है। शहर में आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दुकान की जरूरत नहीं होती। आप घर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती। टिफिन, किराणा और गैस सिलेंडर के लिए आपको थोड़े पैसे निवेश करने पड़ते हैं। पांच से दस हजार के निवेश में भी यह बिजनेस अच्छे से शुरू हो सकता है। यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अच्छा खाना बनाना आना जरूरी है। अगर आपको अच्छा खाना बनाना नहीं आता तो आप किसी कुक को भी काम पर रख सकते हैं।‌

3) ज्यूस सेंटर 

अब ज्यूस सेंटर की डिमांड भी बहुत बढ़ रही है। जैसे जैसे समय आगे जा रहा है वैसे वैसे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। फलों के ज्यूस की मांग अब बहुत बढ़ रही है। मोसंबी, संत्रा, काॅकटेल इस तरह के ज्यूस से हमारे शरीर को बहुत लाभ मिलते है। इसलिए आपको ज्यूस सेंटर पर जरूर ग्राहक देखने को मिलेंगे। अगर आप ज्यूस सेंटर शुरू करना चाहते हैं तो छोटा शाॅप होगा तो भी चलेगा या आप स्टाॅल लगाकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

ज्यूस सेंटर शुरू करने के लिए आपको कुछ फल और ज्यूस बनाने वाली मशीन, ग्लास इस तरह के चीजों की जरूरत होगी। पांच से दस हजार के निवेश में यह बिजनेस अच्छे से शुरू हो जाएगा। 

4) नाश्ते की दुकान

नाश्ते का दूकान शुरू करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। नाश्ते की दूकान शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कोई अच्छी जगह देखनी है जिधर लोगों का ज्यादा आना जाना हो। अगर आप किसी गार्डन के बाहर, हाॅस्पिटल के बाहर, स्कुल काॅलेज के बाहर या बस स्टैंड के बाहर यह दुकान शुरू करते हैं तो आपको बहुत ग्राहक मिलेंगे। 

हर कोई इंसान जब किसी काम से घर से बाहर निकलता है या स्कुल काॅलेज के लिए जाता है तब उसे नाश्ते की जरूरत होती है। नाश्ते की दुकान में आप वड़ा-पाव, समोसा, भजी पांव, पेटीस, मिसळ पांव, चाय इस तरह की चीजें रख सकते हैं। आप आपके बजट के अनुसार छोटी मोटी नाश्ते की दुकान शुरू कर सकते हैं। अगर आप नाश्ते की छोटी सी स्टाॅल लगाते है तो भी आपकी अच्छे से कमाई होगी। 

दस हजार के निवेश में यह बिजनेस आराम से शुरू हो सकता है। नाश्ते का दूकान शुरू करने के लिए आपको अच्छा खाना बनाना आना चाहिए। अगर आपको अच्छा खाना बनाना नहीं आता तो आप किसी कुक को भी काम पर रख सकते हैं। 

5) मोबाईल के रिचार्ज की दुकान 

मोबाईल के रिचार्ज की दुकान यह शहर और गांव में दोनों जगहों पर चलने वाली दूकान है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती। कुछ लोगों को खुद से रिचार्ज नहीं करना आता। उनको रिचार्ज के दुकान पर ही जाने की जरूरत पड़ती है। अब हर घर में सभी के पास स्मार्टफोन होते हैं उन सभी के मोबाईल में रिचार्ज करने की जरूरत होती है। इसलिए आपके लिए यह बहुत ही अच्छा कमाई का जरिया बन सकता है। 

आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा बिजली के बिल का भुगतान, रेलवे टिकट बुकिंग, गैस सिलेंडर बुकिंग, टीवी रिचार्ज, परीक्षा के फाॅर्म भरना, एडमिट कार्ड निकालकर देना इस तरह के कार्य करके भी पैसे कमा सकते है। 

6) ट्यूशन सर्विस 

अगर आपको सिखाना अच्छा लगता है और आपको सभी विषयों का अच्छा ज्ञान है तो आप ट्यूशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो एक दूकान किराए पर लेकर उसमें ट्यूशन शुरू कर सकते हैं या आप घर में भी यह सर्विस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। आप एक ब्लैकबोर्ड या व्हाइट बोर्ड और कुछ बुक्स लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपके सिखाने की कला और नाॅलेज को आप पैसों में बदल सकते है। 

आप यह सर्विस ऑनलाइन भी दे सकते है। कोविड के बाद ऑनलाइन टीचिंग की मांग बहुत बढ़ गई है। अगर आप अच्छे से सिखाते हैं और स्टुडेंट्स को सही जानकारी देते है तो बहुत स्टुडेंट्स आपके यहां ट्यूशन के लिए आएंगे और आप अच्छे पैसे कमा लेंगे। 

7) सुखे मेवे का बिजनेस

सुखे मेवे का बिजनेस यह भी एक अच्छा बिजनेस विकल्प है। सुखे मेवे हमारे सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। भारतीय बाजार में सुखे मेवे की बहुत मांग है। अगर आप कम निवेश में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए अच्छा हैं। आप दुकान में बादाम, किशमिश, काजू, अंजीर इस तरह के सुखे मेवे बिकने के लिए रख सकते हैं। 

8) मसालों का बिजनेस

मसालों का बिजनेस शुरू करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। बहुत लोग ऐसे हैं जो घरपर मसाले नहीं बनाते। वह मार्केट से रेडिमेड मसाला खाना पसंद करते है।‌ अगर आपको मसाला बनाना आता है तो आप मसाले बनाकर पैकिंग करके बिक सकते हैं। अगर आपके मसाले की टेस्ट अच्छी है और आप अच्छे दामों में मसाले बिकते हैं तो आपके पास बहुत ग्राहक आएंगे। 

9) सब्जी का बिजनेस

सब्जी का बिजनेस सालभर चलने वाला बिजनेस है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो सालभर आपको ग्राहक मिलते ही रहेंगे। यह बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं होती। होलसेल मार्केट में सब्जियां बहुत कम दामों में मिलती है। आप जो जो सब्जियां बिकना चाहते हैं वह होलसेल मार्केट से खरीदकर बिक सकते हैं। यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दुकान की जरूरत नहीं होती। आप छोटी स्टाॅल लगाकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

10) फुलों का बिजनेस

फुलों की जरूरत हर घर में होती है। भगवान की पूजा करते समय फूलों की जरूरत पड़ती है। शहरों में फूलों का बिजनेस बहुत अच्छा चलता है। गुरुपौर्णिमा, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि इन त्योहारों में फुलों की बहुत जरूरत पड़ती है। इन दिनों में आपको फूल स्टाॅल में बहुत भीड़ देखने को मिलेंगी। फुलों के होलसेल मार्केट से फूल खरीदकर आप बिक सकते हैं। फुलों के हार बनाकर भी आप बिक सकते हैं। यह बिजनेस भी आप दस हजार से कम निवेश में शुरू कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े :

FAQs

1) क्या दस हजार के निवेश में बिजनेस शुरू कर सकते हैं ?

हां। दस हजार के निवेश में बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

2)क्या दस हजार के निवेश में नाश्ते की दुकान शुरू हो सकती है ?

हां। दस हजार के निवेश में आप नाश्ते का छोटा स्टाॅल शुरू कर सकते हैं। 

3)दस हजार के निवेश में कौन कौनसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं ?

Ans – दस हजार के निवेश में आचार पापड़ का बिजनेस, मोबाईल के रिचार्ज की दुकान, फुलों का बिजनेस, सब्जी का बिजनेस, आचार पापड़ का बिजनेस, मसालों का बिजनेस, सुखे मेवे का बिजनेस, नाश्ते की दुकान, ज्युस सेंटर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

 

इस पोस्ट में हमने आपको दस हजार के निवेश में कौनसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है। हमारी पोस्ट शेयर जरुर कीजिए। धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top